कोटा के खाद्य निरीक्षक शेख अब्दुल कादिर को सरकारी काम में लापरवाही के चलते कलेक्टर ने किया निलंबित
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। कोटा के खाद्य निरीक्षक शेख अब्दुल कादिर को सरकारी काम में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने कोटा एसडीएम से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आज निलंबन की कार्रवाई करते हुए आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश के अनुसार कादिर पर अपने प्रभार क्षेत्र कोटा की राशन दुकानों का सतत् निरीक्षण नहीं करने, आम जनता की समस्याओं को ध्यान में नहीं रखने तथा राशन संबंधी उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किये जाने का आरोप लगाया गया है। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 की प्रावधानों के तहत निलंबन किया गया है। निलंबन अवधि में खाद्य निरीक्षक को जिला कार्यालय के खाद्य शाखा में अटैच किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
फूड इंस्पेक्टर शेख अब्दुल कादिर के खिलाफ तारबाहर थाने में गैर जमानतीय अपराध दर्ज किया गया था। दरअसल विनोबा नगर निवासी रमित मिश्रा पार्टनरशिप में मैग्नेटो माल के पास पराठा हाउस का संचालन करते हैं। सात दिसंबर 2021 की शाम को रमित अपनी दुकान पर थे। इस बीच पार्टनर जरीना बेगम के रिश्तेदार फूड इंस्पेक्टर शेख अब्दुल कादिर और बादल खान पहुंचे और पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद करने लगे। इसके बाद 22 लाख रुपये वापस करने स्टांप में लिखवाने के बाद रमित की गाड़ी भी ले गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत तारबाहर थाने में की थी। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया था।