गौरेला पेंड्रा मरवाही

जंगल में सजी जुआरियों की महफिल पुलिस की छापेमारी में 11 को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो लाख रुपये से ज्यादा कैश बरामद

छत्तीसगढ उजाला

 

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (छत्तीसगढ उजाला)। धरहर गांव में पुलिस ने जंगल में जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से पुलिस ने 2,23,000 रुपये बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है वहीं फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।

पकड़े गए जुआरी (1) राधेश्याम महंत पिता बीतन दास महंत उम्र 35 वर्ष साकिन सिविल लाईन वार्ड नंबर 18 मनेन्द्रगढ (2) शंकर रजक पिता प्यारेलाल उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 14 नयी सब्जी मंडी मनेन्द्रगढ जिला MCB (3) जितेन्द्र उॅर्फ कुंजीलाल जायसवाल पिता स्व0 रामदुलार उम्र 48 वर्ष साकिन भट्ठाटोला थाना गौरेला (4) फतेह मोहम्मद पिता स्व0 फैजान मोहम्मद उम्र 53 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 11 शितला मंदिर थाना पेंड्रा (5) बिनोद जायसवाल पिता रामलाल उम्र 48 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 3 कुदरा कोतमा थाना सोहागपुर जिला शहडोल मध्यप्रदेश (6) सुभाष जायसवाल पिता मोहनलाल उम्र 28 वर्ष साकिन कोतमा थाना सोहागपुर जिला शहडोल मध्यप्रदेश (7) सदा कश्यप पिता गजानंद कश्यप उम्र 43 वर्ष साकिन पतगवां थाना पेंड्रा जिला गौपेम (8) मोहन लाल कश्यप पिता मुलचंद उम्र 38 वर्ष साकिन पतगवां थाना पेंड्रा जिला गौपेम (9) रोहित जैन पिता स्व0 महेश जैन उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 6 कोतमा जिला अनुपपुर (10) जय प्रकाश पांडेय पिता रमाकांत पांडेय उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 01 बुढार मध्यप्रदेश (11) सुनिल पांडेय पिता छोटेलाल उम्र 37 वर्ष साकिन बदरा थाना कोतमा जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश को पुलिस ने जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने आम जनता से अपील की है कि यह पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9479191792 पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आमजनता के सीधे जुड़ने के लिए प्रारंभ किया गया है। इस पर पुलिस विभाग से संबंधित सभी प्रकार की गोपनीय सूचना, शिकायत की जानकारी दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button