गौरेला पेंड्रा मरवाही

*विधायक प्रणव कुमार मरपची के मुख्य आतिथ्य में कुडकई में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर*

छत्तीसगढ़ उजाला संपर्क:- 8909144444

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ़ उजाला)। मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपची के मुख्य आतिथ्य में आज पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत भवन कुडकई में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। विधायक मरपची ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवम पूजा अर्चना के साथ शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार केबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख परिवारों के लिये प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान किये हैं। हमारी सरकार ने अपने वादे के मुताबिक किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी करेगी तथा दो वर्षों के बकाया बोनस राशि का भुगतान 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म दिन जिसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है पर करेंगे। विधायक मरपच्ची ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर भारत सरकार के योजनाओ के बारें मे जानकारी दी गई। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक छोटेलाल सोनी, कन्हैया लाल राठौर, लालजी टंडन, राजकुमार पुरी, जीवनलाल राठौर, रामू पाटकर, संजय सेन, कामता प्रसाद यादव, दशरथ लाल कश्यप, जनपद सीईओ पेंड्रा डॉ संजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवम ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button