गौरेला पेंड्रा मरवाही

बडी सफलता : जीपीएम पुलिस ने चोर गिरोह के छह सदस्यों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से एक देसी कट्टा, दो बड़ी तलवार और दो मोटरसाइकिल की बरामद

छत्तीसगढ उजाला

गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ उजाला)। पुलिस ने सरहदी इलाकों के सूने घरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा, दो तलवार समेत चोरी की वारदात को अंजाम देने में उपयोग किए जाने वाले दो मोटरसाइकिल समेत चोरी का काफी माल बरामद किया है। आरोपियों से 10 चोरी की वारदात का भी खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रावाई जुट गई है।
दरअसल, मरवाही चलचली परासी रास्ते में पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक बाइक पर चार सवारियों को जाते देखकर संदेह होने पर रोकवाकर चारों व्यक्तियों से पूछताछ की गई। सभी से पूछताछ पर विरोधाभास पाये जाने पर पुलिस ने सभी से मनोवैज्ञानिक तरीखे से पूछताछ करने व उनके बैग की तलाशी लेने पर अटासी, छेनी, हथौडी, मिला। मरवाही थाना क्षेत्र में पांच स्थानों पर (रटगा, राजाडीह, कुम्हारी, तेन्दूमुडा,) पेंड्रा में दुबटिया, लाटा, अण्डी तथा गौरेला थाना क्षेत्र में नेवरी नवापारा, जिला कोरबा के पसान थाना क्षेत्र में खोडरी मातिनदाई के एक घर से तथा बिलासपुर के बेलगहना चौकी के टेंगनमाडा, अंबिकापुर के उदयपुर में चोरी की वारदात को अंजाम देने का खुलासा हुआ है।
साथ ही आरोपियों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो नग मोटरसाइकिल, व घटना के समय साथ में रखने वाले औजार हथौडी, छेनी, दो नग बडा चाकू, एक देशी कट्टा, व चोरी गई सोना चांदी के जेवर मिले है वही पुलिस ने आरोपी से खरीदे गए गुण्डी 11 नग, बटुआ 21नग दौरी 21 नग,, पैना 02 नग, लोटा 56 नग, गिलास 8 नग, परांत 13 नग, कटोरी 13 नग, करछुल 01 नग को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से 10 जगहों पर चोरी का खुलासा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।

अप.क्र. 27/23, 08/28, 52/24, 67/24, 68/24
धारा 457, 380, 458, 382, 413, 34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट

इनकी हुई गिरफ्तारी :-
1. दिनेश गोस्वामी पिता बृजलाल गोस्वामी उम्र 21 साल साकिन थोकथोकी पारा गोढा चैकी कोटमी थाना पेण्ड्रा जिला गौपेम छ.ग.

2. सूरज गोस्वामी पिता बृजलाल गोस्वामी उम्र 21 साल साकिन थोकथोकी पारा गोढा चैकी कोटमी थाना पेण्ड्रा जिला गौपेम छ.ग.

3. आषीश गोस्वामी पिता रामनरेश गोस्वामी उम्र 20 साल साकिन दमदम चैकी कोटमी थाना पेण्ड्रा जिला गौपेम छ.ग.

4. धनराज गिरी गोस्वामी पिता नारायण गिरी गोस्वामी उम्र 19 साल साकिन दमदम चैकी कोटमी थाना पेण्ड्रा जिला गौपेम छ.ग.

5. अशोक सोनकर पिता टहरू राम सोनकर उम्र 22 साल साकिन चर्च के पीछे ज्योतिपुर गौरेला थाना गौरेला जिला गौपेम छ.ग.

6. दीपक गोस्वामी पिता भजंतागिरी गोस्वामी उम्र 21 साल साकिन भलवाहीटोला गोढा चैकी कोटमी थाना पेण्ड्रा जिला गौपेम छ.ग.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button