गौरेला पेंड्रा मरवाही

तम्बाकू और गुड़ाखू से भरे तीन कंटेनर जप्त एफएसटी टीम की कार्यवाही…

छत्तीसगढ़ उजाला: अभिषेक जयसवाल

 

पेंड्रा (छत्तीसगढ़ उजाला)। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एफएसटी टीम ने एक बड़ी कार्यवाही की है जिसमें तम्बाकू और गुड़ाखू से भरे तीन कंटेनर को जप्त किया है जब्त किए गए तम्बाकू और गुड़ाखू की कीमत 45 लाख रुपए है।

पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का है जहां एसएसटी टीम के द्वारा छग मप्र के सीमावर्ती क्षेत्र कबीर चबूतरा में चेकिंग पॉइंट लगाकर चुनाव के मद्देनजर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है इसी दौरान दिल्ली से बेंगलुरु के लिए निकले कंटेनर कबीर चबूतरा के पास पहुंचा वाहन की चेकिंग करने पर पुलिस ने तीनों वाहनों में गुड़ाखू बरामद किया मामले में दस्तावेज की मांग की गई तो दस्तावेज में ई-वे परमिट न होने के कारण एफएसटी टीम ने तीनों कंटेनर को जप्त कर लिया और आगे की कार्यवाही हेतु जीएसटी के अधिकारियों को सौंप दिया है .

Related Articles

Back to top button