बिलासपुर

*ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी से बदसलूकी व धक्का मुक्की करने वाला आदतन बदमाश अब पुलिस की गिरफ्त में…*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। तारबाहर थाना क्षेत्र में बीते दिन पेट्रोलिंग गाड़ी के आरक्षक के साथ बदसलूकी व धक्का मुक्की करने वाले आदतन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल,  मामला यह है कि आरक्षक 31 प्रफुल्ल कुमार लाल पिता स्व. प्योर कुमार लाल उम्र 30 वर्ष दिनांक 13.04 24 को शाम 6.15 बजे पेट्रोलिंग पार्टी प्र.आर. – आरक्षक के साथ थाना क्षेत्र की पेट्रोलिंग करने गये थे, तभी पेट्रोलिंग के दौरान पुराना बस स्टैण्ड शराब दुकान के सामने शराबियों की भीड़ को खाली कराकर आगे बढ़े कि पुराना बस स्टैण्ड स्थित अपना चाय सेंटर के सामने इनोवा चालक वाहन को रोड़ के सामने खड़ा करके गाड़ी में बैठा था। जिससे अवागमन की समस्या हो रही थी। पेट्रोलिंग गाड़ी के आरक्षक द्वारा वाहन चालक आशीष सिसोदिया निवासी सरकण्डा को वाहन वहां से हटाने के लिये आरक्षक द्वारा बोलने पर उसके साथ बदसलुकी एवं रौब दिखाते हुए बात करने लगा जिससे वहां भीड़ इक्कठी हो गई थी। आरक्षक द्वारा गाडी को हटाने के लिए बोलने पर वह झूमा झटकी कर मारपीट पर उतारू हो गया। जिसे पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा बचाव किया गया। आशीष सिसोदिया द्वारा आरक्षक से झूमा झटकी कर मारपीट करने का प्रयास करने कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आशीष सिसोदिया अदतन बदमाश है। जिसका अपराधिक रिकार्ड थाना तारबाहर के अपराध क्रमांक 145/2017 धारा 341, 294, 506, 323, 327, 427, 34 भा.द.वि. एवं थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर के अप. क्रमांक 179 / 2018 धारा 147, 294, 323, 327 भा.द.वि एवं थाना तारबाहर के अपराध क्रमांक 139 / 24 धारा 107, 116 ( 3 ) तहत कार्रवाई की है ।

नाम आरोपी:- आशिष सिसोदिया पिता देवेन्द्र सिसोदिया उम्र 26 वर्ष निवासी जबडापारा सरकण्ड जिला बिलासपुर

Related Articles

Back to top button