बिलासपुरब्रेकिंग न्यूज

*गंभीर और संवेदनशील मामला : युवक ने छह साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया,

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले से एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। ग्राम लगरा में रहने वाले 26 साल के युवक ने छह साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया। उसकी धमकियों से डरी मासूम दिनभर गुमसुम रही। शाम को तबीयत बिगड़ने पर स्वजन को इसकी जानकारी हुई।

स्वजन ने मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की। मासूम से दुष्कर्म की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

सरकंडा टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली छह साल की मासूम को चॉकलेट दिलाने के बाहने लगरा में रहने वाला चंदू केंवट (26) अपने साथ सुनसान जगह पर ले गया था। आरोपित ने मासूम को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे घर के पास छोड़कर भाग निकला।

इधर दर्द से तड़प रही मासूम दिनभर घर में गुमसुम रही। शाम को उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। तब उसने अपनी मां को इसकी जानकारी दी। मां ने जब पूछताछ की तो सहमी मासूम ने चंदू की करतूत बता दी। स्वजन आनन-फानन में घायल मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे।

घायल मासूम को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद स्वजन ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की। इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही टीआई प्रदीप और उनकी टीम ने गांव में दबिश देकर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

सदमे में परिवार, गुमसुम है मासूम

इस हादसे के बाद बालिका के स्वजन सदमे में है। वहीं, अस्पताल में भर्ती मासूम भी गुमसुम है।

डॉक्टरों ने मासूम की देखरेख के विशेष निर्देश दिए हैं। साथ ही स्वजन की भी काउंसिलिंग की गई है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही मासूम के मोहल्ले में रहने वाले लोग भी आक्रोशित हैं।

इसके चलते पुलिस की टीम मोहल्ले में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।

टीआई समेत पुलिस के अधिकारियों ने भी मासूम के परिवार वालों से बातचीत की है।

पुलिस की ओर से आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Related Articles

Back to top button