डिजिटल मोर्चे पर भाजपा की तैयारी तेज, दीपक शर्मा को जिला सोशल मीडिया संयोजक बनाया गया

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(छत्तीसगढ़ उजाला)-गौरेला–पेंड्रा–मरवाही की जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। यह घोषणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री किरण सिंह देव जी एवं संगठन महामंत्री श्री पवन साय जी के निर्देशानुसार, जिला संगठन प्रभारी श्री ऋतु चौरसिया जी की सहमति से जिला अध्यक्ष श्री लालजी यादव जी द्वारा की गई।
घोषित कार्यकारिणी में संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं। इसी क्रम में देवरगांव निवासी श्री दीपक शर्मा को जिला सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है।
पार्टी नेतृत्व ने विश्वास जताया है कि श्री दीपक शर्मा अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं सक्रियता के साथ करेंगे तथा सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
नवनियुक्त पदाधिकारी श्री शर्मा ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निर्वहन करेंगे।



