केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला कैलेंडर का किया विमोचन

गौरेला–पेंड्रा–मरवाही(छत्तीसगढ़ उजाला)
केंद्रीय राज्य मंत्री (शहरी विकास एवं आवास) तथा बिलासपुर लोकसभा सांसद माननीय तोखन साहू ने बुधवार को जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही के कलेक्ट्रेट प्रांगण में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, जिला शाखा जीपीएम के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया।
इससे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री साहू ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित दिशा समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें जिले के विकास कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम के अवसर पर मरवाही क्षेत्र के विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्चि एवं जिला कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर रेलवे से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर एक ज्ञापन भी केंद्रीय राज्य मंत्री को सौंपा गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला संरक्षक श्री नागेन्द्र मणि त्रिपाठी,जिला अध्यक्ष श्री सचिन तिवारी,जिला उपाध्यक्ष श्री विशाल सिंह ठाकुर,
श्री उदय भारती,जिला कोषाध्यक्ष श्री अशोक पांडे,
शिक्षा प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री पीयूष कुमार गुप्ता,
तहसील शाखा पेंड्रा अध्यक्ष श्री संजय सोनी,
तहसील शाखा गौरेला अध्यक्ष श्री तुलसीदास महिलांगे
सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें कर्मचारी हितों, विकास और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा की गई।




