मुंगेली
*शा. हा. से. स्कूल नवागांव (ची) की कक्षाएं हुई शिक्षक विहीन, बीईओ/डीईओ बेखबर* *कलेक्टर द्वारा नहीं की जा रही कोई कार्यवाही; लोक शिक्षण संचालनालय को लिखा गया पत्र*
छत्तीसगढ़ उजाला

मुंगेली (छत्तीसगढ़ उजाला)। मुंगेली जिले में नवागांव (ची) में बीते कई महीनों से विज्ञान एवं कला संकाय के बगैर शिक्षक विहीन कर दिया गया है, जबकि यहां 12 वी तक की कक्षा संचालित है, जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार मांग करने के बावजूद भी इस पूरे मामले में किसी भी प्रकार का जवाब उन्हें नहीं दिया गया है।

बताते चलें कि बताते चलें कि शिक्षण सत्र में 5 माह होने को है तथा छै मासी परीक्षा सर पर है, ऐसे में बच्चों का पाठ्यक्रम शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में बोर्ड की कक्षाएं शिक्षक विहीन हो गई है जो कि एक गंभीर विषय है, इस पूरे मामले में जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला प्रशासन और बीईओ डीईओ सहित लोक शिक्षण संचालनालय को सूचना दी गई है अब देखने वाली बात यह है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए क्या निर्णय लिया जाता है।




