मुंगेली

*नगर पालिका में PIC गठन पर बवाल, 24 घंटे भी नहीं टिक पाई परिषद, लगी इस्तीफों की लाइन*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

मुंगेली (छत्तीसगढ़ उजाला)। नगर पालिका परिषद मुंगेली में प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) के गठन को लेकर अंदरूनी राजनीति खुलकर सामने आ गई है। अध्यक्ष रोहित शुक्ला द्वारा पीआईसी का गठन किए जाने के महज 24 घंटे के भीतर ही पार्षदों के इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया। इस घटनाक्रम ने नगर पालिका की कार्यप्रणाली और राजनीतिक संतुलन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पीआईसी गठन के बाद अस्थिरता
यह पहली बार नहीं है जब पीआईसी गठन के बाद परिषद में अस्थिरता देखी गई हो। इससे पहले भी PIC गठन के कुछ ही घंटों में पार्षदों ने असहमति जताते हुए इस्तीफे दिए थे। ताजा घटनाक्रम में वरिष्ठ पार्षद अरविन्द वैष्णव, अजय साहू, दिलीप सोनी, संजय चंदेल, प्रतिमा कोशले और राम किशोर देवांगन ने इस्तीफा दिया है।

भाजपा पार्षदों को पीआईसी में शामिल करने पर आपत्ति
वरिष्ठ पार्षद अरविन्द वैष्णव ने अपने लिखित बयान में कहा कि परिषद में कांग्रेस पार्षदों की संख्या अधिक होने के बावजूद PIC में भाजपा पार्षदों को शामिल किया गया है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस की अलग-अलग विचारधाराओं का हवाला देते हुए इस तरह के पीआईसी गठन को अस्वीकार्य बताया। इसी कारण उन्होंने पीआईसी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया।

राजनीति में हलचल और अनिश्चितता
पार्षदों के सामूहिक इस्तीफों के बाद नगर पालिका की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष के साथ-साथ सत्तापक्ष के भीतर भी असंतोष के सुर सुनाई दे रहे हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यदि जल्द ही इस विवाद का समाधान नहीं किया गया, तो इसका सीधा असर नगर के विकास कार्यों और प्रशासनिक निर्णयों पर पड़ सकता है। फिलहाल, नगर की राजनीति में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है और सभी की नजरें नगर पालिका अध्यक्ष के अगले कदम पर टिकी हैं।

Related Articles

Back to top button