बिलासपुर

होली के दौरान सड़क पर वाहन खड़ी करने को लेकर विवाद, एसआई समेत चार के खिलाफ सकरी पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को लिया जांच में

छत्तीसगढ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। शहर में होली के दौरान सड़क पर खड़ी कार को हटाने के नाम पर हुए विवाद के दौरान दो पक्ष में मारपीट हो गई। मारपीट के बाद डाक्टर की शिकायत पर जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया। इधर दूसरे पक्ष की शिकायत को भी जांच में लिया गया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने महिला एसआई समेत चार के खिलाफ मारपीट, अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। सकरी के गोकुल नगर में रहने वाले विवेक चतुर्वेदी ने बंधक बनाकर मारपीट की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि वह होली के दिन सड़क पर कार खड़ी कर दोस्तों के साथ होली खेल रहा था। इसी दौरान डा दुर्गेश सिंह वहां पर आए। उन्होंने सड़क से कार हटाने के लिए कहा।
हाथ धोकर कार हटा देने की बात कहने पर वह मारपीट पर उतारू हो गया। इसके बाद वह लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए भाग निकला, बाद में अपनी बहन एसआई किरण राजपूत, नीरज राजपूत और यदुनंदन सिंह राजपूत के साथ आया। उसने विवेक और उसके साथियों के साथ मारपीट की, साथ ही उसे अपने साथ बंधक बनाकर ले जाने लगे। उन्होंने मारपीट भी की। मारपीट से घायल ने घटना की शिकायत सकरी थाने में की। मारपीट से घायल विवेक की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने सोमवार को एसआई किरण सिंह राजपूत, नीरज राजपूत, दुर्गेश राजपूत, यदुनंदन सिंह राजपूत के खिलाफ धारा 506, 323, 341, 363, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
इधर दुर्गेश ने भी मारपीट की शिकायत की। दुर्गेश की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया। सीसीटीवी फुटेज हुआ था वायरल होली के दिन हुए मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इसमें डा दुर्गेश सिंह से मारपीट और उनके जान बचाकर भागने का फुटेज था। वहीं, सड़क पर बेतरतीब खड़ी कार भी स्पष्ट दिखाई दे रही थी। एक सप्ताह तक चली जांच के बाद पुलिस ने एसआई और उनके भाई व रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button