बिलासपुर

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल भरेंगे आज नामांकन, जनसभा को भी करेंगे संबोधित, निकालेंगे रैली

छत्तीसगढ उजाला

 

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ उजाला)। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है दूसरे चरण के चुनाव के लिए राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल कल 2 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जहां शहर के स्टेट स्कूल में सभा का आयोजन के साथ ही रैली निकाली जाएगी। वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहेंगे।

राजनांदगांव लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट बन गई है कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है,वहीं भाजपा ने सांसद संतोष पांडे को दोबारा अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं इस लिहाज से राजनांदगांव लोकसभा सीट वीआईपी सीट मानी जा रही है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 2 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे सुबह 11:30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि कल 2 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल अपना नामांकन दाखिल करेंगे,इसके साथ ही स्टेट स्कूल में सभा भी रखी गई है और रैली का भी आयोजन किया जाएगा जो कि यहां से शीतला मंदिर में समाप्त होगी।

Related Articles

Back to top button