बिलासपुर

एफसीआई गोदाम के पास ट्रक की खिड़की का कांच तोड़कर केबिन में घुसे लुटेरों ने चाकू की नोक पर ड्राइवर से मोबाइल और रुपये छीन लिए लुटेरे

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द स्थित एफसीआई गोदाम के पास ट्रक की खिड़की का कांच तोड़कर केबिन में घुसे लुटेरों ने चाकू की नोक पर ड्राइवर से मोबाइल और रुपये छीन लिए। ड्राइवर ने लूट की शिकायत तोरवा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम डोंगरी में रहने वाले सजीवन कुमार निर्मलकर ड्राइवर हैं। वे अपने ट्रक में मुंगेली से चावल लेकर बुधवार की शाम देवरीखुर्द स्थित एफसीआइ गोदाम पहुंचे। गोदाम में जगह नहीं होने के कारण वे ट्रक लेकर देवरीखुर्द मोड़ के पास आए। यहां सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर वे आराम करने लगे। दूसरे दिन गोदाम में माल नहीं लिया गया। इस पर वे सड़क किनारे ही ट्रक पर आराम कर रहे थे। गुरुवार की रात करीब तीन बजे किसी ने ट्रक के केबिन को ठोंककर उन्हें आवाज दी। इससे उनकी नींद खुल गई। आवाज देने वाले ने उनसे मोबाइल मांगा। मना करने पर दो युवकों ने उनके ट्रक की खिड़की के कांच को तोड़कर दरवाजा खोल लिया। इसके बाद ट्रक के केबिन में चढ़कर उन्हें चाकू दिखाकर धमकाने लगे। युवकों ने चाकू की नोक पर ड्राइवर से मोबाइल छीन लिया। साथ ही हमाली के लिए रखे दो हजार 500 रुपये छीन लिए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद युवक अपनी एक्टिवा से भाग निकले। घटना से डरकर ड्राइवर सुबह तक ट्रक में ही दुबका रहा। सुबह उसने तोरवा थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button