बिलासपुर

*”वोट चोर-गाड़ी छोड़” आम सभा : प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में कल मुंगेली नाका मैदान में होगी आमसभा,* *विधायक यादव को मिली जवाबदारी, पार्षद और विधायक सभी को भीड़ जुटाना का मिला लक्ष्य*

छत्तीसगढ़ उजाला - प्रतीक सोनी

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। शहर में 9 सितंबर को कांग्रेस की “वोट कर-गाद्दी छोड़” आम सभा ग्रीन गार्डन मैदान, मुंगेली नाका में होगी। कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। राष्ट्रीय सचिव व विधायक देवेंद्र यादव ने कांग्रेस भवन में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, पार्षदों व पदाधिकारी के साथ मैराथन बैठक कर तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान 4000 लोगों को जुटाने की जिम्मेदारी सिर्फ नगर निगम के पार्षदों ने ली है। कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है इसी के तहत “वोट कर गाड़ी छोड़” नारे के साथ 9 सितंबर को ग्रीन गार्डन मैदान मुंगेली नाका में आम सभा होगी।

इसकी तैयारी को लेकर रविवार को कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय सचिव व विधायक देवेंद्र यादव ने सभी संगठनों और नेताओं को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है। विधायक यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने देशभर की यात्रा कर जनता की समस्याएं सुनी और अब देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए निर्णायक लड़ाई का शंखनाद कर दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा की जीत वोटो की हेरा फेरी और चुनाव आयोग की भूमिका से हुई है, जो की प्रमाणित हो चुका है। इस बैठक में पूर्व विधायक शैलेश पांडे, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, पूर्व विधायक रश्मि सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद नायक एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

सभा की तैयारी पूरी, ये दिग्गज नेता होंगे शामिल
जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय जंगी प्रदर्शन की अगुवाई अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट करेंगे। सभी संगठन, विधायक, विधायक प्रत्याशी, पूर्व विधायकों को जवाबदारी दी गई है। आम सभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, सह प्रभारी विजय जांगिड़, राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button