
बिलासपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-एलसीआईटी स्कूल ऑफ़ फ़ार्मेसी बोदरी, बिलासपुर ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई द्वारा आयोजित एकीकृत राज्य स्तरीय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता के लिए अपनी कॉलेज टीम का सफलतापूर्वक गठन कर लिया है। यह प्रतियोगिता भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दुर्ग की मेजबानी में 13 से 19 नवंबर तक आयोजित की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को एलसीआईटी कैंपस के क्रिकेट मैदान में नेट प्रैक्टिस के साथ-साथ ग्राउंड प्रैक्टिस भी कराई गई, ताकि टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर सके।
चयनित पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी:
हिमांशु जोगी (कप्तान), आकिब कुरैशी, दिव्यांशु साहू, आज़म हुसैन, आरध्य यादव, शिवम त्रिपाठी, मुकेश राम, सत्येंद्र पांडेय, हिमांशु कश्यप, राज शर्मा, विनायक द्विवेदी, अभिराज शर्मा और राकेश जायसवाल।
खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन, उपसंस्था प्रमुख अंकित जैन, एलसीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सेक्रेटरी उपकार राय, इंजीनियरिंग विभाग की उपप्राचार्या शुभी श्रीवास्तव, एलसीआईटी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड साइंस की प्राचार्या डॉ. अर्चना शुक्ला, उपप्राचार्य अभिनव पाल, एलसीआईटी स्कूल ऑफ़ फ़ार्मेसी के प्राचार्य डॉ. रितेश जैन, तथा एलसीआईटी कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी के प्राचार्य डॉ. संदीप गुप्ता सहित अन्य शिक्षकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।




