आसमान में गूँजा भारतीय वायुसेना का शौर्य, नवा रायपुर बना गर्व का प्रतीक

रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर का आसमान भारतीय वायुसेना के शौर्य, पराक्रम और तकनीकी दक्षता का साक्षी बना। वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने अपने रोमांचकारी हवाई करतबों से ऐसा अद्भुत नज़ारा पेश किया कि हर दर्शक गर्व और उत्साह से भर उठा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एयर शो देखने के बाद कहा— “आज नवा रायपुर का आसमान भारतीय वायुसेना के साहस और अनुशासन से रंग गया है। सूर्यकिरण टीम ने ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसे फॉर्मेशन से आत्मनिर्भर भारत की ऊँचाइयों का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया।”
इस गौरवशाली टीम में छत्तीसगढ़ के किसान पुत्र और प्रदेश के सपूत गौरव पटेल भी शामिल रहे, जिन्होंने अपने अद्भुत कौशल से प्रदेश का मान बढ़ाया। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी विशेष और भावनात्मक बना दिया।
राज्य निर्माण के 25वें वर्ष पर आयोजित यह भव्य एयर शो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत, राज्य के लिए गर्व का प्रतीक और देश के लिए भारतीय वायुसेना के अदम्य साहस का संदेश बन गया।
इस आयोजन ने सचमुच छत्तीसगढ़ के रजत महोत्सव को धरती से लेकर आसमान तक अंकित कर दिया — जहाँ हर उड़ान ने तिरंगे और छत्तीसगढ़ की गौरवगाथा को नई ऊँचाइयाँ दीं।
👉 रजत महोत्सव का गौरवशाली क्षण — माँ भारती के वीर वायुयोद्धाओं को सलाम




