छत्तीसगढरायपुर

झारखंड शराब घोटाला: ACB की छत्तीसगढ़ में बड़ी रेड, रायपुर–दुर्ग में शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापे


रायपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)
झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है। झारखंड एसीबी (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर और दुर्ग जिले में शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। अचानक हुई इस रेड से प्रदेश के शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ACB की टीम रायपुर के अशोका रत्न क्षेत्र में स्थित शराब कारोबारी सौरभ केड़िया के ठिकानों पर दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। वहीं, दुर्ग जिले में भी शराब कारोबार से जुड़े अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई झारखंड शराब घोटाले से जुड़े नेटवर्क, अवैध सप्लाई और आर्थिक लेन-देन की कड़ियों को खंगालने के लिए की जा रही है। जांच एजेंसी को संदेह है कि घोटाले का नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ है।
गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड ACB/EOW ने केडिया डिस्टिलरी के मालिक नवीन केडिया को गोवा से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर रांची ले जाया गया है।
जांच में सामने आया है कि झारखंड में देशी शराब की सप्लाई नवीन केडिया के जरिए की जाती थी, जिससे राज्य सरकार को लगभग 136 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। आरोप है कि इस अवैध सप्लाई के बदले तत्कालीन अधिकारी विनय चौबे और अरुणपति त्रिपाठी को प्रति कार्टन 300 से 600 रुपये तक का कमीशन दिया जाता था।
जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के लिए नोटिस जारी होने के बावजूद नवीन केडिया ने एसीबी कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद वह फरार हो गया था, लेकिन अंततः उसे गोवा से गिरफ्तार कर लिया गया।
ACB की इस कार्रवाई से साफ है कि शराब घोटाले की जांच अब और तेज़ होगी और आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button