रायपुर

*यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद आईपीएस डांगी पीएचक्यू अटैच, अब आईपीएस अजय यादव को मिली जावाबदारी*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी चंदखुरी में पोस्टेड आईजी रतनलाल डांगी को यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच पद से हटा दिया गया है। डांगी को पुलिस अकादमी से हटाकर पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है। डांगी पर एस‌आई की पत्नी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता ने आदेश जारी किया है। आईजी रतनलाल डांगी की जगह सीनियर आईपीएस अजय यादव को जिम्मेदारी सौंपी है। अजय यादव नारकोटिक्स डिपार्टमेंट में थे, जो अब पुलिस अकादमी चंदखुरी में निदेशक के रूप में सेवाएं देंगे।

एस‌आई की पत्नी ने आईजी डांगी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। डांगी के खिलाफ 14 दिन की जांच और इंटरनल रिपोर्ट के बाद गृह विभाग ने एक्शन लिया है।

वहीं एस‌आई की पत्नी के आरोपों पर आईजी रतनलाल डांगी ने कहा था कि शिकायतकर्ता महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। वह महिला के खिलाफ पहले ही सीनियर अफसरों से कर चुके हैं। महिला मुझे बदनाम करने और ब्लैकमेल करने के लिए ये सब कर रही है।

आईजी आनंद छाबड़ा कर रहे मामले की जांच

आईपीएस रतनलाल डांगी की शिकायत की जांच पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में आईजी आनंद छाबड़ा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जांच अधिकारी पहले महिला से पूछताछ करेंगे। उससे बयान और डिजिटल साक्ष्य जुटाएंगे।

महिला के बयान लेने के बाद आईजी रतनलाल डांगी का बयान दर्ज किया जाएगा। जांच दल में महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। जांच रिपोर्ट कब जारी होगी, जांच दल और पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

अब जानिए पूरा मामला

दरअसल, पीड़िता एस‌आई की पत्नी ने 15 अक्टूबर 2025 को पुलिस मुख्यालय में औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि 2017 में रतनलाल डांगी से उसकी मुलाकात कोरबा में हुई थी, जब आईपीएस डांगी वहां एसपी पद पर तैनात थे। शुरूआती बातचीत सोशल मीडिया पर हुई, जो आगे बढ़ती गई।

दंतेवाड़ा में पदस्थापना के दौरान वह वीडियो कॉल के माध्यम से उन्हें योग सिखाती थी। राजनांदगांव और सरगुजा में आईजी बनने के बाद डांगी ने कथित रूप से उसे परेशान करना शुरू किया। बिलासपुर आईजी रहते हुए उत्पीड़न का सिलसिला और बढ़ गया।

शिकायत में महिला ने बताया कि आईपीएस डांगी उसे अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी में बंगले में बुलाते थे। न आने पर तबादले की धमकी देते थे। चंद्रखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में तबादले के बाद भी वह वीडियो कॉल के जरिए सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक संपर्क करने का दबाव बनाते थे। महिला ने यह भी दावा किया है कि उसके पास कई आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य मौजूद हैं। रतनलाल डांगी ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। इस मामले की शिकायत उन्होंने पूर्व में ही सीनियर अफसरों से की है।

महिला को इस बात की जानकारी मिली तो उसने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर शिकायत की है। महिला उन्हें बदनाम करने और ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है। साथ ही जहर लेकर धमकी देने और वीडियो कॉल पर लगातार निगरानी रखने जैसी शर्तें भी रखी हैं।

धोखाधड़ी-ब्लैकमेलिंग में पहली भी शामिल

परिजनों का कहना है कि महिला का व्यवहार पहले से संदिग्ध रहा है और वह धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग जैसे मामलों में पहले भी शामिल रह चुकी है। जीजा ने बताया कि वह कई बार पारिवारिक विवादों में झूठे आरोप लगाकर पैसे की मांग करती थी।

उन्होंने कहा ‘अब उसने एक ईमानदार अधिकारी को निशाना बनाया है। हमारे पास उसके पुराने केस के दस्तावेज और बयान मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ भी कई पुरानी शिकायतें सामने आई हैं, जिन्हें अब जांच में शामिल किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button