*सांई माया प्रोजेक्ट द्वारा प्लॉट बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला, पीएमओ में शिकायत के बाद मामला दर्ज*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। मोहतराई (रतनपुर) में स्थित द ब्रिज (अब सांई माया प्रोजेक्ट) के डायरेक्टर आशीष जायसवाल द्वारा प्लॉट बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री कार्यालय में ऑनलाइन शिकायत दर्ज होने के बाद रतनपुर पुलिस ने मामले की जांच कर प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध किया है।
जानकारी के ‘अनुसार नर्मदा नगर बिलासपुर निवासी ब्रजभूषण यादव ने वर्ष 2015 में मोहतराई स्थित प्लॉट नं. 831, रकबा 1200 वर्ग फुट को 4 लाख 20 हजार रुपए में खरीदा था। डायरेक्टर आशीष जायसवाल ने लिखित में यह कहते हुए समझौता किया था कि सीजी रेरा से टीएंडसी अप्रूवल प्राप्त होने के बाद रजिस्ट्री कराई जाएगी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसके बाद बार-बार आश्वासन देने के बावजूद पिछले 10 वर्षों में रजिस्ट्री नहीं की गई और अब परियोजना का नाम बदलकर सांई माया प्रोजेक्ट कर दिया गया है। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि आरोपी ने अन्य लोगों जिनमें देवा सिंह जायसवाल, शशिकला देशमुख, रेखा रानी विश्वकर्मा के नाम शामिल हैं से भी इसी प्रकार प्लॉट बेचने के नाम पर राशि ली है, किंतु रजिस्ट्री नहीं की। पीड़ित ब्रजभूषण यादव ने कहा कि इस धोखाधड़ी के कारण उन्हें व उनके परिवार को गंभीर मानसिक एवं आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अपराध पंजीबद्ध किया गया
दस्तावेजों एवं गवाहों के बयान के आधार प पर आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का दुग अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले की लि विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
मेलाराम कठौतिया ; उपनिरीक्षक, थाना रतनपुर



