रायपुर
*बड़ी कार्यवाही: कलेक्टर गौरव सिंह ने आईपी क्लब समेत सात बार, क्लब, पब, रेस्टोरेट के लायसेंस किए रद्द*
छत्तीसगढ़ उजाला

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने राजधानी के सात बार/क्लब/पब के लायसेंस किए रद्द कर दिये हैं। फिलहाल, ये लायसेंस तीन दिन के लिए कैंसिल किये गए हैं। 30 सितंबर से तीन अक्तूबर के लिए अनुज्ञप्ति शर्तों के उल्लंघन एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनने के कारण लंबित किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।
जिनके लायसेंस कैंसिल किये गये हैं। उनमें एफएल-2 (ए) रेस्टोरेट बार हाईपर क्लब, सिमंस बार, एफएल-4 (ए) व्यावसायिक क्लब जुनेजा वेंचर्स (मोका), एफएल-3 (ए) शॉपिंग मॉल एवं रेस्टोरेंट बार रॉयल रीट्रिट (आईपी क्लब), एफएल-3 होटल बार शीतल इंटरनेशनल (जूक क्लब), होटल बार मिलानो फुड कंपनी (ओटीआर) और होटल बार सेमरॉक ग्लोबल सेरीखेड़ी के लायसेंस तीन दिवस के लिए रदद् कर दिए गए हैं।