गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही पुलिस की बड़ी सफलता – अन्तर्राज्यीय उठाईगिरी गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी धराए

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। हाल ही में थाना पेंड्रा क्षेत्र के जैन मोहल्ला में एक शिक्षिका की मोटरसाइकिल की डिक्की से ₹34,500 चोरी की वारदात ने पुलिस को सतर्क कर दिया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने तुरंत आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
एएसपी ओम चंदेल के मार्गदर्शन में साइबर सेल और थाना पेंड्रा की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। डीएसपी निकिता मिश्रा और डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा की देखरेख में थाना प्रभारी पेंड्रा निरीक्षक रणछोड़ सिंह सेंगर सहित टीम ने घटनास्थल और बैंक परिसर के CCTV फुटेज का विश्लेषण किया। इसमें आरोपियों की बाइक और उनकी गतिविधियों के महत्वपूर्ण सुराग मिले।
तकनीकी जांच के आधार पर साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव की अगुवाई में गठित ग्राउंड टीम ने कार्रवाई करते हुए शहडोल (म.प्र.) के अमलाई से मुख्य आरोपी चंद्रभान नट उर्फ बब्लू नट और करन साहू को गिरफ्तार किया। साथ ही वर्ष 2023 में गौरेला बैंक लूटकांड के फरार आरोपी राजू नट और सूरज द्विवेदी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
आरोपियों का अपराध करने का तरीका
यह गिरोह पेशेवर ढंग से बैंकों और बाजार क्षेत्रों में रेकी कर पीड़ित का पीछा करता था। मौका मिलते ही मोटरसाइकिल या स्कूटर की डिक्की तोड़कर नकदी और कीमती सामान चुरा लेता और फरार हो जाता। इनकी सक्रियता छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और ओडिशा तक फैली हुई है।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
चंद्रभान नट उर्फ बब्लू नट – थाना अमलाई का निगरानी बदमाश, 13 अपराध दर्ज (उठाईगिरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, डकैती की तैयारी, मारपीट)।
करन साहू – 5 उठाईगिरी प्रकरण और 6 अन्य अपराध दर्ज।
राजू नट – 2 उठाईगिरी, 1 लूट (धारा 392 गौरेला) एवं मरवाही के बैंक उठाईगिरी मामले में फरार।
सूरज द्विवेदी – 1 जुआ एक्ट और 1 लूट (धारा 392 गौरेला)।
जब्ती और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों से नगद रकम, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं। सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी उम्मीद है।
पुलिस की अपील
एसपी सुरजन राम भगत ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि बैंक या बाजार में लेन-देन करते समय सावधानी बरतें, वाहन की डिक्की में नकदी या कीमती सामान न रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
—