गौरेला पेंड्रा मरवाही

संतान सप्तमी पर विहिप मातृशक्ति द्वारा पूजन-अर्चन एवं भजन-कीर्तन सम्पन्न

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति इकाई द्वारा संतान सप्तमी पर्व बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। प्रातःकाल मातृशक्ति की महिलाएँ पारंपरिक वेशभूषा में एकत्र होकर संतान की दीर्घायु, निरोगी जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना हेतु विधिवत पूजन-अर्चन में सम्मिलित हुईं।

इस अवसर पर भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें भक्तिमय धुनों से पूरा वातावरण गूँज उठा। मातृशक्ति पदाधिकारियों ने बताया कि संतान सप्तमी व्रत का महत्व अति प्राचीन है। पुराणों के अनुसार इस दिन सूर्यदेव और सप्तमातृकाओं की आराधना से संतान पर आने वाले संकट टल जाते हैं तथा घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।

मातृशक्ति बहनों ने कहा कि भारतीय संस्कृति में व्रत-उत्सव केवल धार्मिक अनुष्ठान न होकर सामाजिक और पारिवारिक जीवन को अनुशासन एवं सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं। इस भाव से हर वर्ष संतान सप्तमी का पर्व मनाया जाता है।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button