कुढ़कई पंचायत के सचिव संतराम पर मेहरबानी क्यों? घोटालों और भ्रष्टाचार का अंबार फिर भी कार्रवाई नहीं

जी.पी.एम. (छत्तीसगढ़ उजाला)-कुढ़कई पंचायत में सचिव संतराम पर लगातार गंभीर आरोप लगने के बावजूद अधिकारी अब तक चुप क्यों हैं — यह बड़ा सवाल बन गया है। पंचायत में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की एक लंबी फेहरिस्त है, फिर भी सचिव पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सचिव संतराम जहाँ भी पदस्थ रहे हैं, वहाँ उनकी छवि विवादों में घिरी रही है। पंचायत भवन में शराब सेवन करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे उन्होंने झूठा बताने की कोशिश की थी। अब सवाल यह है कि क्या उस वीडियो को भी गलत साबित कर दिया जाएगा?
ग्रामीणों का कहना है कि पशु पंजीयन ठेके से लेकर पंचायत के अन्य कामों तक, सचिव संतराम ने अपने चहेते लोगों को ठेके दिलवाए और हर काम में कमीशनखोरी की। पंचायत के निर्माण कार्यों में भी गुणवत्ता का अभाव साफ देखा जा सकता है।
स्थानीय जनता का आरोप है कि सचिव अपनी “ऊँची पकड़” का हवाला देकर अब तक किसी भी जांच या कार्रवाई से बचते आए हैं। लोगों में यह रोष है कि कब तक अधिकारी ऐसे भ्रष्ट सचिवों पर मेहरबान रहेंगे और कब होगी निष्पक्ष कार्रवाई?




