*जमीन और अच्छा मुनाफा का लालच देकर दर्जन भर लोगों को लगाया एक करोड़ का चूना,
छत्तीसगढ़ उजाला - प्रतीक सोनी

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। छत्तीसगढ़ में शेयर मार्केट में निवेश कर कम समय में बड़ा लाभ कमाने की चाहत में लोग लगातार ठगी का शिकार हो रहे हैं। ठग लाभ का झांसा देकर ऐसे लोगों के लाखों करोड़ों की चपत लगा रहे हैं। एक बार फिर रायपुर में शेयर मार्केट में निवेश कराकर बदले में जमीन और कैश देने का झांसा देने का मामला सामने आया है। आरोपी ठग ने ऐसा करके एक दर्जन से अधिक लोगों से करीब एक करोड़ रुपये की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी ठग अभिलाष मसीह को गिरफ्तार किया गया है। उसका साथी प्रवीण मसीह की तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजेंद्र नगर थाने में दवा कारोबारी भागीरथी यादव ने तीन अगस्त को मामले की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि अगस्त 2024 में उनके दोस्त जीवन लाल और चंद्रकांत साहू की मुलाकात आरोपियों से हुई थी। आरोपियों ने पांच लाख रुपये निवेश पर 1000 वर्गफीट जमीन और प्रतिमाह छह लाख रुपये कैशबैक देने का वादा किया था। तय समय पर न तो जमीन दी गई और न ही पैसे लौटाए गए।
इसके बाद आरोपी कार्यालय बंद कर फरार हो गए। जांच में पता चला कि उन्होंने अन्य 10 लोगों को भी इसी तरह ठगा है। सभी पीड़ित थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए अभिलाष मसीह को गिरफ्तार किया। वहीं ठगी की रकम भी 1 करोड़ के आस-पास है।
इनसे इतने की ठगी
नेमीन साहू 15 लाख, मनीष कुमार साहू 19 लाख 25 हजार, जीवन साहू 12 लाख, महेश्वर निषाद 24 लाख, कुलदीपक तीन लाख, इन्द्र कुमार पांच लाख, भीखम प्रसाद साहू पांच लाख, उत्तम यादव एक लाख 50 हजार, टुकेश्वर निषाद 15 लाख, डिगंबर पाल 6 लाख 50 हजार, जयेश वरू से 5 लाख रुपये ठगे गए।