रायपुर

*शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब पर बिना अनुमति के घुसने से  जेल प्रशासन ने मिलने की पांबदी लगी दी*

छत्तीसगढ़ उजाला - प्रतीक सोनी

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में लंबे समय से जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर पर जेल प्रशासन ने पांबदी लगी दी है। दरअसल बुधवार (6 अगस्त) को शोएब जेल में बिना अनुमति मुलाकात कक्ष में घुस गए थे। जिसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें अगले 3 महीने के लिए बैन कर दिया।

जेल अधीक्षक ने आदेश जारी कर कहा है कि शोएब ढेबर ने अधिवक्ता मुलाकात के समय जेल अधिकारियों के रोके जाने के बावजूद जबरदस्ती मुलाकात कक्ष में घुस गए। इस दौरान न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई, बल्कि जेल संचालन में भी व्यवधान उत्पन्न हुआ।

इस घटना की जांच उप जेल अधीक्षक एम.एन. प्रधान को सौंपी गई थी। जांच में पुष्टि हुई कि शोएब ने नियमों का उल्लंघन किया है। इसके आधार पर जेल नियमावली के नियम 690 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें तीन माह तक सभी प्रकार की मुलाकातों से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

जेल अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जेल की सुरक्षा और अनुशासन सर्वोपरि है। भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जेल परिसर में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button