छत्तीसगढ

*पर्यावरण हैं तो प्राण हैं – अशोक बजाज*

ग्राम उमरपोटी मे "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम के तहत वृहत वृक्षरोपण......

रायपुर छत्तीसगढ़ उजाला

पर्यावरण हैं तो प्राण हैं, इसकी रक्षा करना प्राणों की रक्षा करने के समान हैं l उक्त उदगार वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने ग्राम उमरपोटी मे आयोजित “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम मे व्यक्त किये l श्री बजाज ने कहा कि हरियाली का सीधा संबंध खुशहाली से हैं, धरती हरी भरी रहेगी तो हमारे जीवन मे भी खुशहाली बढ़ेगी l उन्होंने कहा कि वृक्ष तमाम जीवों को पालते हैं तथा शुद्ध आक्सीजन प्रदान करते हैं l इस अवसर पर गौठान मे सैकडों पौधे लगाये गए l इस कार्य मे ग्रामवासियों विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया l

कार्यक्रम में मुख्यरूप से भारतीय किसान संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री तुलाराम धिवर, जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला ध्रुव, कलार डडसेना समाज अभनपुर के मंडलेश्वर शांतनु सिन्हा, सरपंच पिंकेश्वर सिन्हा, आलेखुटा के सरपंच झाड़ूराम सिन्हा, सुंदरकेरा के पूर्व सरपंच नत्थूराम साहू, सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष गोपाल साहू, वरिष्ठ अधिवक्ता देवनारायण सिन्हा, योगेंद्र ध्रुव, उपसरपंच प्रीतम सिन्हा, रूपचंद नागवंशी, अवधराम नागवंशी, रामचंद्र ध्रुव, लीलाराम पटेल, भागीरथी तारक, उसुक बाई ढिढी, उपसरपंच मोंगरा तारक, चमेली बाई सिन्हा, सुखबती साहू, नोहर यादव, मुन्ना सिन्हा, दुष्यंत साहू, पुरानिक सिन्हा, विजय राव, प्रेम सिन्हा, कुमारी कुर्रे, यशोदा बाई, टिकम सिन्हा, गुड्डू तारक, लोकनाथ मनहरे, प्रमोद मनहरे, अशोक सिन्हा, अलेन पटेल, संतोष सिन्हा व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे l

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button