जांजगीर-चांपा

*शादी का झांसा देकर 25 वर्षीय युवती ने 15 वर्षीय नाबालिग से किया बलात्कार*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़ उजाला)। समाज में आए दिन नाबालिग किशोरियों के साथ दुराचार के मामले सामने आते रहते हैं। महिलाओं और बालिकाओं के साथ आरोपी अपराधों को अंजाम देते रहते हैं। लेकिन जांजगीर-चांपा से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किशोक के साथ अनाचार के आरोप में युवती को गिरफ्तार किया गया है।

एक युवती के द्वारा नाबालिग बालक के साथ अनाचार करने का मामला ने लोगों को चौंका दिया है। इस अजीबोगरीब और सनसनीखेज मामले में कोतवाली पुलिस ने 25 वर्षीय युवती को जगदलपुर से गिरफ्तार किया है। युवती पर नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ अनाचार करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि एक जुलाई को एक नाबालिग बालक के स्वजन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि उनका बेटा 28 जून से लापता है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की आशंका पर गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

 

साइबर टीम की मदद से पता चला कि नाबालिग बालक जगदलपुर में है। इसके बाद पुलिस की टीम जगदलपुर पहुंची, जहां उसे एक युवती के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपित युवती को पुलिस धारा 137 (2) और पाक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत गिरफ्तार कर जांजगीर लेकर आई और न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया।

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार युवती से पुलिस ने पूछताछ की है। जिसमें आरोपी युवती ने स्वीकार किया है कि, उसने किशोर को शादी का झांसा दिया और घर से भगाया। जिसके बाद युवती ने बच्चे के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी को गिरफ्तार कर जिले में लाया गया है और न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Advertisement Carousel
Back to top button