*जमीन और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी, जांजगीर चांपा में ठगों का कारनामा, आरोपी हुआ गिरफ्तार*
छत्तीसगढ़ उजाला

जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले में जमीन खरीद-बिक्री और शेयर ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी पीयूष जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से जमीन संबंधी दस्तावेज, दो चारपहिया वाहन, तीन मोबाइल, एक लैपटॉप सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहौद निवासी रामप्रसाद यादव ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक सेमिनार के दौरान उसकी पहचान पीयूष जायसवाल से हुई। पीयूष ने सेमिनार में जमीन और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लुभावने ऑफर दिए।
जिससे प्रभावित होकर रामप्रसाद ने अलग-अलग खातों व नगदी के माध्यम से कुल 1,24,10,000 रुपये आरोपी को दिए। न तो जमीन दी गई, न ही शेयर ट्रेडिंग का कोई लाभ मिला। पीड़ित को दिए गए चेक भी बाउंस हो गए।
इस दौरान पुलिस टीम ने रायगढ़ के पलगड़ा क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने क्षेत्र के कई लोगों को इसी प्रकार झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की है। ठगी के पैसे से खरीदी गई जमीन, वाहन और अन्य सामग्री जब्त की गई है।
पुलिस अब आरोपी के बैंक खातों एवं लेनदेन से जुड़े अन्य माध्यमों की जांच कर रही है। साथ ही इस ठगी में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।