सुशासन तिहार मनाती सरकार……..उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से जनता हलाकान….

बिलासपुर छत्तीसगढ़ उजाला/
सुशासन तिहार में सरकार जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर बड़ा आयोजन कर रही हैं वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी के बीच उपमुख्यमंत्री अरुण साव के क्षेत्र का बुरा हाल हैं.ऐसा लगता है कि अफसरों को उपमुख्यमंत्री से कोई सरोकार ही नहीं हैं.अब बिलासपुर जिले की जनता को अपने नेताओं पर भरोसा भी नहीं रहा. बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से परेशान लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। वार्ड क्रमांक 10 के रहवासियों ने तिफरा स्थित बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव कर जमकर नारेबाजी की और अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।य़ह समस्या केवल बिलासपुर की बस नहीं है बल्की पूरे प्रदेश का यही हाल हैं.लोग बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से त्रस्त है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, इलाके में रोजाना कई-कई घंटे बिजली गुल रहती है। गर्मी के मौसम में जहां पारा 45 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है, वहीं बिजली नहीं होने से पीने के पानी तक की किल्लत हो गई है। लोग रात भर गर्मी में जागने को मजबूर हैं। वार्ड पार्षद पुष्पेंद्र ने बताया कि मोहल्ले में पानी की आपूर्ति अब टैंकरों से की जा रही है, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है।प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी वातानुकूलित दफ्तरों में बैठे रहते हैं और आम जनता की समस्याओं से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। हर बार ओवरलोड और उपकरणों की कमी का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लिया जाता है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।