बिलासपुर

*कांग्रेसी पार्षदों के साथ कलेक्टर से मुलाक़ात करने पहुंचे पूर्व विधायक पांडेय शहर की बिजली पानी की समस्या को लेकर की चर्चा* *बिन मौसम बरसात की कहावत तो सुनी थी, लेकिन बिना बारिश और आंधी-तूफान के बिजली नहीं – पूर्व विधायक, शैलेश पांडेय*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)।शहर में बारिश और आंधी-तूफान नहीं होने के बाद भी बिजली बंद हो जाने से नगर वासियों की समस्या देख पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने अपनी पार्टी के पार्षदों के साथ जिला कलेक्टर से मुलाकात कर समस्या का हल निकालने की बात कही, शहर में पिछले एक माह से बिजली बंद हो रही है, जिसका कोई समय नहीं है। कभी सुबह तो कभी दोपहर या कभी रात में अचानक बिजली चली जाती है। सुबह से रात तक आठ से दस बार तक बिजली गुल हो रही है। वापस बिजली आने में कभी 5 मिनट तो कभी आधे घंटे का समय लगता है।

बिजली विभाग के अफसर हाईटेक इंतजामों का दावा करते हैं, लेकिन ये सब खोखले साबित हुए। विभाग के अफसर मोबाइल पर बिजली बिल जारी करने जैसे दावे करके खुद को सबसे बेहतर बताने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हकीकत इससे बिलकुल अलग है। कंपनी आउटसोर्स कर्मचारियों के भरोसे है। 5 मिनट में सुधरने वाले फॉल्ट घंटों नहीं सुधर रहे।

पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि सवाल यह है कि 5 से 20 मिनट तक की यह अघोषित कटौती वीआईपी एरिया में क्यों नहीं है? यदि वीआईपी इलाके मे बिजली बंद हो भी जाती है तो विभाग का पूरा अमला फाल्ट सुधारने में लग जाता है और 5 मिनट में फाल्ट सुधार भी लिए जाते है, वहीं दूसरे जगह बिजली बंद होने पर इसे सुधारने में घंटों लग जाता है। फिलहाल बिलासपुर कलेक्टर ने इस पर विभागीय अधिकारियों से बात कर शहर में बिजली पानी की समस्या को दुरुस्त करने की बात कही है।

Related Articles

Advertisement Carousel
Back to top button