बिलासपुर

*बिंदु ने पेश की मानवता मिशाल : बेसाहय घायल युवती के लिए फरिश्ता बन बचाई जान, सरकंडा टीआई का मिला भरपूर सहयोग*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। शहर के सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली समाज सेविका बिंदु सिंह कछवाहा अपने बच्चे को एक्टिविटी क्लास से लेकर लौट रही थी, तभी सीपत चौक पर उनकी नजर एक युवती पर पड़ी, जिसकी गतिविधियां असामान्य थी। पास जाने पर देखा तो उसके हाथों में कटे के निशान थे, हाथ में कैनुला लगा था और वह चलने फिरने तक में असमर्थ दिख रही थी। उसकी हालत बेहद चिंता जनक थी। जब उसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कुछ भी बताने की स्थिति में नजर नहीं आई।
धीरे-धीरे शाम होने से अंधेरा बढ रहा था, ऐसे में एक जवान लड़की को इस हालत में बेसहारा छोड़ना निरापद नहीं था। इसलिए समाजसेवीका बिंदु सिंह कछवाहा युवती को लेकर अपने घर पहुंची, जहां उसे नींबू पानी पिलाया। उसकी हालत थोड़ी ठीक हुई तो युवती ने अपने को मुंगेली की रहने वाली बताया उसका नाम लक्ष्मी पाटले है। उसने यह भी पता बताया कि वह किसी लड़के से प्रेम करती है जिसने उसे धोखा दिया, जिस कारण से उसने आत्महत्या का प्रयास किया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन मुंगेली के अस्पताल से वह भाग खड़ी हुई और किसी तरह बिलासपुर पहुंच गई। युवती अपने उसी प्रेमी की तलाश में बिलासपुर पहुंची थी। उसने यहां भी खुदकुशी कर लेने की बात कही। हालात बेकाबू होता देख बिंदु सिंह कछवाहा ने डायल 112 को सूचित किया। पुलिस की टीम के साथ वह स्वयं थाने पहुंची और पुलिस को पूरी मामले की जानकारी दी।
चूंकि युवती अपना पता ठिकाना और अपने किसी भी परिजन का नाम नहीं बता पा रही थी और उसकी स्थिति भी सामान्य नहीं थी जिसे देखते हुए पुलिस ने उसे सुरक्षित सखी सेंटर भेज दिया है।

युवती का सौभाग्य था कि समय रहते युवती पर बिंदु सिंह कछवाहा की नजर पहुंच गई जिससे वह सुरक्षित ठिकाने तक जा पायी है। अगर ऐसा ना होता तो मुमकिन है कि युवती अपनी जान दे चुकी होती और अगर वैसा ना भी होता तो भी उसके साथ कुछ अनहोनी हो सकती थी, लेकिन विधाता ने कुछ और तय कर रखा था, तभी तो उन्होंने उस जख्मी युवती के लिए मसीहा बनाकर बिंदु सिंह कछवाहा को भेजा, जिनके सार्थक प्रयास से युवती फिलहाल सुरक्षित और सामान्य है। पुलिस जल्द ही उसके परिजनों का पता लगाकर युवती को उनके सुपुर्द करेगी। युवती बालिग बताई जा रही है।

पीड़ित बेसहारा युवती को अपने प्रयास से सुरक्षित सखी सेंटर पहुंचा कर बिंदु सिंह कछवाह ने एक सभ्य और जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य पूरा किया है। समाज सेवा के क्षेत्र में इसी तरह के प्रयास से युवती की जिंदगी बचाने में सार्थक योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button