बिलासपुर

*पहलगाम हिंसा सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा – प्रभा तिवारी, ब्राह्मण समाज की वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन महिला इकाई जिला अध्यक्ष*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। पहलगाम 22 अप्रैल, मंगलवार को आतंक की आग में झुलस उठा। आतंकवादियों ने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए 26 निर्दोष लोगों को उनके धर्म के आधार पर चुन-चुनकर मौत के घाट उतार दिया। इस जघन्य घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आम नागरिकों से लेकर सभी इस हमले के खिलाफ गुस्से से उबल रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच, ब्राह्मण समाज वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन महिला इकाई की जिला अध्यक्ष प्रभा तिवारी ने अपने आक्रोश को बेबाकी से जाहिर किया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने की मांग की है।

अब वक्त है जवाबी कार्रवाई का – प्रभा
हाल ही में पहलगाम हमले पर अपनी प्रतिक्रिया से एक बार फिर सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने पाकिस्तान और उसकी सेना पर जमकर निशाना साधा।
श्रीमति तिवारी ने कहा, ‘अब और बर्दाश्त नहीं। हम सालों से शांति की बात करते आए हैं, लेकिन आतंकवादियों ने हमारी इस कमजोरी का फायदा उठाया है। युद्ध आखिरी रास्ता हो सकता है, लेकिन अब वह समय आ गया है। पाकिस्तान और उसकी सेना को सबक सिखाने का वक्त है। यह कोई साधारण आतंकी हमला नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना की साजिश है। एक एक्स आर्मी ऑफिसर के तौर पर मैं कहती हूं कि हमारी सेना तैयार है, बस उन्हें हुक्म चाहिए।
भारत की सेना पर जताया भरोसा
यह धर्म के नाम पर की गई नृशंसता है और इसे अब और सहन नहीं किया जा सकता। प्रभा ने भारतीय सेना की ताकत पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह हमला सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। उन्होंने सरकार से कड़ा रुख अपनाने और आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश के अलग-अलग राज्यों के पर्यटक फंसे हुए हैं। छत्तीसगढ़ के लोग भी शामिल हैं। बताया जा रहा कि प्रदेश के 60 अधिक टूरिस्ट कश्मीर में फंसे हुए हैं। सभी ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए जल्द प्रदेश वापसी की अपील की है। बता दें कि आतंकियों ने 28 सैलानियों को मारा है। मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button