*महाप्रसाद भंडारा : होटल रीति रिवाज के सामने महिला जागृति समूह की नारी शक्तियों ने श्रद्धालुओं को बांटे फल के प्रसाद और डंडे जूस*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। नवरात्रि भारतीय हिन्दू संस्कृति के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह त्योहार नौ दिनों तक मनाया जाता है और मां दुर्गा की पूजा का आयोजन किया जाता है। नवरात्रि के इन नौ दिनों में देवी दुर्गा की आराधना और उनके नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस अवसर पर लोग व्रत रखते हैं और धार्मिक गीत और भजन गाते हैं। यह त्योहार हिन्दू संस्कृति में शक्ति की पूजा के रूप में माना जाता है और समाज में एकता और सद्भावना का प्रतीक होता है। नवरात्रि के इन नौ दिनों में सजावट, खाने-पीने का आयोजन, और सामाजिक आयोजन होते हैं।
इसी तारतम्य में महिला जागृति समूह बिलासपुर द्वारा फल, प्रसाद, जूस, पानी के पाउच का वितरण सीपत चौक, रीति रिवाज़ होटल के सामने सरकंडा
चैत्र महासप्तमी के अवसर पर महिला जागृति समूह की अध्यक्ष एवं संस्थापिका डॉ. ज्योति सक्सेना के मार्गदर्शन पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सप्तमी को महाप्रसाद का वितरण भंडारे में किया गया राहगीरों एवं भक्तगणो के लिए इस वर्ष 5 प्रकार के फल, जूस, पानी के पाउच का वितरण किया गया हर वर्ष अलग तरह का भंडारे का आयोजन महिला जागृति समूह की सखियाँ करती आ रही है समूह की सचिव बिंदू सिंह के सहयोग से पूरे आयोजन को सफल बनाने में बिंदू सिंह का विशेष योगदान रहता है समूह की अध्यक्ष डॉ. ज्योति सक्सेना एवं कोषाध्यक्ष डॉ. आरती पाण्डेय ने बिंदू सिंह को बधाई प्रेषित की सफल आयोजन के लिए महाप्रसाद में सहयोगी बहनें ज्योति होनप, डॉ. पिंकी गौड़, डॉ. रंजना चतुर्वेदी, रेनु रानी गौतम, डॉ. अलका यादव, प्रभा मूर्ति, ज्योति मिश्रा, सीता गुप्ता, शोभा गुप्ता, सरिता सराफ, विशेष सहयोगी बिंदू सिंह,चंदा सोनी रही जिनके अथक प्रयास से ये नेक कार्य सफल हुआ। महिला जागृति समूह की समस्त नारी शक्ति सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है समूह की ओर से कल से मवेशी के लिए पानी के पात्र भी रखें जा रहें है, ताकि बढ़ती हुई गर्मी से पशु भी पानी पी सके राह चरने वाले विशेष सहयोग रेखा गुल्ला, नलिनी तिवारी, जयश्री साहू, शोभा गुप्ता एवं डॉ.रंजना चतुर्वेदी, शेफाली घोष, रेनु रानी गौतम जी का रहा। आगे भी सेवा कार्य अनवरत रूप से चलते रहेंगे। समूह की अध्यक्ष डॉ. ज्योति सक्सेना ने सभी पुण्य महापर्व कार्यों में सहयोगी बहनों का आभार व्यक्त किया।