*महाविद्यालय के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्रों में परीक्षा परिणाम को लेकर आक्रोश, पिछले वर्ष के टॉपर्स छात्रों के समेत 80 प्रतिशत फैल*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। डीपी विप्र पीजी महाविद्यालय के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्रों में परीक्षा परिणाम को लेकर आक्रोश है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा 16 जुलाई को जारी किए गए परिणाम में बॉटनी और जूलॉजी विषयों में 80 फीसद से अधिक छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। विद्यार्थियों का आरोप है कि उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन गलत तरीके से किया गया है। डीपी विप्र महाविद्यालय के छात्रों ने दावा किया है कि उन्होंने बॉटनी और जूलॉजी की परीक्षा में उत्तर सही ढंग से हल किए थे, इसके बावजूद उन्हें असफल कर दिया गया।
टॉपर छात्र भी हो गए फेल
छात्राओं नैना तिवारी और साक्षी मरकाम ने बताया कि वे प्रथम वर्ष में कॉलेज टॉपर रही हैं, फिर भी इस बार का परिणाम चौंकाने वाला है। आशीर्वाद पैनल ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए छात्रों के साथ मिलकर अटल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक तरुणधर दीवान और परीक्षा प्रभारी रामेश्वर राठौर से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। छात्र श्रीजन यादव, दिव्यांशु यादव और नीशांत मरावी ने आरोप लगाया कि जानबूझकर परिणाम प्रभावित किए गए हैं, ताकि छात्र डी.पी. विप्र कालेज छोड़ने को मजबूर हो जाएं।
प्रशासन ने दिया जांच का आश्वासन
पैनल और छात्रों ने मांग की है कि उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कॉलेज के विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति में हो। इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सकारात्मक रुख अपनाया है और छात्र हित में आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। जल्द ही विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति में जांच होगी।
पुनर्मूल्यांकन पर विश्वविद्यालय का रुखछात्रों की शिकायतों को गंभीर मानते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने बाटनी और जूलाजी विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन डीपी. विप्र महाविद्यालय के विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति में कराने की सहमति दी है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि जांच निष्पक्ष होगी और छात्र हित को सर्वोपरि रखा जाएगा। परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में येज्ञापन सौंपने वालों में मुख्यरूप से अटल बिहारी वाजपेयी के छात्रसंघ सचिव एवं डीपी विप्र महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष मिश्रा, राज वर्मा, समर्थ मिरानी, विक्रांत श्रीवास्तव, मनोज मेश्राम, साक्षी, सिया, अपर्णा, नैंसी, निधि, रश्मि, बंटी, किशोर, श्री जय , सतीश, ओम कार्माकर आदि छात्र छात्राएं शामिल रहे।