*नालियों की सफाई न होने से लोग हो रहे परेशान, अधिकारी ने कहा – जल्द ही करवातें हैं सफाई*
छत्तीसगढ़ उजाला

मरवाही (छत्तीसगढ़ उजाला)।नगरपंचायत के द्वारा नगर के नाले और नालियों की नियमित साफ-सफाई नहीं करवाई जा रही है। जिसकी वजह से नाले पूरी तरह से चोक हो गए हैं। इस कारण नालों और नालियों का पानी रोड पर फैलता रहता है। वहीं पानी भरा होने के कारण मच्छर भी पनप रहे हैं। जिससे बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है। वार्डवासियों द्वारा कई बार अपने-अपने क्षेत्र के लिए नगर पालिका अधिकारियों से नालियों की सफाई करवाने की गुहार लगाई, बावजूद इसके नगरपंचायत द्वारा सफाई नहीं करवाई जा रही है।
नगर के वार्डों में जगह-जगह नालियों का गंदा पानी भरा रहता है। ऐसा नगरपालिका द्वारा वार्ड के नालों और नालियों की नियमित सफाई न करवाने के कारण हो रहा है।
*अधिकारी कहते है आपके माध्यम से जानकारी मिली है सफाई करवाते है*
ये तस्वीर मुख्य सड़क मार्ग वार्ड न 7 सड़क किनारे की है जिसे आते जाते हर सामान्य व्यक्ति की नजर पड़ रही है इसमें अधिकारी कहते है आपके माध्यम से जानकारी मिली है सामान्य आदमी की नजर पड़ रही है लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों की नजर, नहीं पड़ रही है,सोचने वाली बात तो यह है कि जब यह स्थिति मुख्य सड़क मार्ग के किनारे बनी नाली की है तो दूरस्थ और अन्य जगह का क्या हाल होगा
*कभी 15 दिन कभी महीने में एक बार सफाई होती है*
नगर के व्यापारी विनोद सोनी ने बताया नाली की सफाई कभी 15 दिन कभी एक महीने में होती है शिकायत के लिए सोनी ज़ी कहते हमने शिकायत नहीं की है अक्सर ऐसा देखा गया है व्यापारी सामान्य विषय पर लिखित शिकायत नहीं करते है
*अधिकारी कहते है मानव बल कम है सामजस्य से सफाई होती है*
मुख्य नगर पालिका अधिकारी योगेश साहू से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा आपके माध्यम से मुझे जानकारी प्राप्त हुई है वार्ड न 7 में नाली की सफाई नहीं हुई है जिसे एक दो दिन में सफाई करवाता हुँ मुख्य नगर पालिका अधिकारी से सवाल किया गया महीने में एक बार नाली की सफाई होती है जवाब में अधिकारी ने कहा सफाई तो सतत चलती रहती है हमारे पास सफाई कर्मचारी कम है। उनको पूरा नगर देखना पड़ता है इसलिए समय लग जाता है बरोबर सफाई करवा रहे है जैसे बस स्टेण्ड में बाजार है। जहाँ जैसी सुचना मिलती है सफाई करवा रहे है, सफाई में मानव बल कम है उसी को सामजस्य रखते हुए सफाई हो रही है।