कोरबा

*नेशनल हाइवे बिलासपुर पाली मुख्य मार्ग पर गैस टैंकर ने मारी टक्कर, ऑटो पलटने से चार घायल*

छत्तीसगढ़ उजाला - दीपक महंत

 

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। कटघोरा थाना के चैतमा चौकी अंतर्गत एनएच यानी नेशनल हाइवे बिलासपुर पाली मुख्य मार्ग पर एक जबरजस्त सड़क हादसा हो गया। जहां चार लोग घायल हो गए। घायलों को कटघोरा उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उपचार जारी है।

बताया जा रहा है कि एचपी का 18 चक्का गैस टैंकर तेज रफ्तार वाहन बिलापुर की तरफ जा रहा था। वहीं मालवाहक ऑटो भी तिराहे से कट कर बिलासपुर की तरफ जा रही थी। जहां दोनों एक ही दिशा में थे और सामने मालवाहा काटा था। वहीं पीछे में भारी वाहन था। रफ्तार तेज होने के कारण सीधे माल वाहक ऑटो से जा टकराया। जहां माल भाग ऑटो ठोकर खाने के बाद सड़क किनारे नियंत्रित होकर पलट दिया। बताया जा रहा है कि माल वाहक ऑटो में चालक समेत पांच लोग सवार थे। जहां चार लोगों को चोंट आई हैं। वहीं चालक को मामूली चोटे लगी है।

इस हादसे के बाद देखते ही देखते एनएच रोड पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और तत्काल घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से कटघोरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया। जहां सभी का उपचार जारी है। बताया जा रहा है मालवाहक में सवार लोग एक ही परिवार के रहने वाले हैं, जो पाली स्थित मतीन दाई मेला में सामान बेचने जा रहे थे। जहां मेला में जाने से पहले यह हादसा हो गया।

कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी मामला चैतमा चौकी इलाके का बताया जा रहा है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटनाक्रम की जानकारी लेकर आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।

कोरबा ही नहीं कई जिलों में मालवाहक ऑटो में लोगों को लाने ले जाने का काम किया जाता है। जहां कई बार मालवाहक ऑटो हादसे का शिकार हो चुके हैं। कई लोगों की जान तक जा चुकी है। लेकिन उसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। संबंधित थाना चौकी और यातायात के द्वारा लगातार ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन उसके बावजूद भी चालक और वाहन मालिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button