रायपुर

*छत्तीसगढ़ वासियों के लिये खुशखबरी : छुट्टी के दिनों में भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री कार्यालय, शाम सात बजे तक ले सकते हैं अपॉइंटमेंट*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। छत्तीसगढ़ वासियों के लिये खुशखबरी है। राज्य सरकार लोकहित में लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में वाणिज्यिक कर (पंजीयन) मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर मार्च के सार्वजनिक अवकाश में भी प्रदेश के सभी रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे। 25, 29, 30 और 31 मार्च को भी सभी रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे। जिससे आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त नागरिकों की सुविधा के लिये रजिस्ट्री के लिए अपॉइंटमेंट का समय शाम 5 बजे से बढ़ाकर सायं 7 बजे तक किया गया है।

इस जनसुविधा को लेकर महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी कर यह निर्देशित किया गया है। 24 मार्च को रजिस्ट्री विभाग के सॉफ्टवेयर एन.जी.डी.आर.एस. में तकनीकी समस्या आने के कारण सर्वर अस्थायी रूप से डाउन हो गया, जिससे कुछ समय के लिए रजिस्ट्री कार्य बाधित हुआ। एनजीडीआरएस सॉफ्टवेयर का संचालन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र पुणे द्वारा किया जाता है। जैसे ही सर्वर डाउन होने की सूचना मिली। एनआईसी पुणे और एनआईसी रायपुर की तकनीकी टीम से समन्वय स्थापित कर सुधार की प्रक्रिया शुरू की गई। सायं 6 बजे तक सर्वर कार्य करने लगा और रजिस्ट्री कार्य दोबारा शुरू हो गया। आगे ऐसी कोई तकनीकी बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए एनआईसी के साथ लगातार तकनीकी समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button