बिलासपुर

*डॉक्टर मोनिका एवं डॉक्टर आदित्य ने श्री शिशु भवन हॉस्पिटल संस्थान से डीएनबी में पाई सफलता*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। देशभर में विशेषज्ञ की सख्त जरूरत लंबे समय से महसूस की गई है जिसमें एन.बी.ई.एम.एस. अपने डी.एन.बी. डिग्री धारक चिकित्सकों के जरिए इस जरूरत में अधिक योगदान दे रहा है एन.बी.ई.एम. एस. पूरे भारत से कुछ चुनिंदा संस्थाओं को प्रत्यायित किया है बिलासपुर में एनबीईएमएस के प्रत्यायित संस्थान श्री शिशु भवन हॉस्पिटल से डॉक्टर मोनिका जायसवाल एवं डॉक्टर आदित्य ने सफलता हासिल कर श्री शिशु भवन हॉस्पिटल का नाम रोशन किया इस सफलता के लिए डॉक्टर मोनिका जायसवाल एवं डॉक्टर आदित्य ने श्री शिशु भवन के डायरेक्टर एवं डी.एन.बी. के एच.ओ.डी. डॉ श्रीकांत गिरी एवं उनकी पूरी टीम डॉक्टर अभिमन्यू पाठक डॉक्टर मनोज चंद्राकर सहित डॉक्टर चंद्रभूषण देवांगन के प्रति आभार जताया। जिनके कुशल मार्गदर्शन से उन्हें आज सफलता हासिल हुई यह जानकारी श्री शिशु भवन के प्रबंधक नवल वर्मा द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button