बिलासपुर

*जिले में रंगोत्सव के दौरान दर्जन भर जगहों पर हुई चाकूबाजी, वर्दी का रौब दिखाकर आरक्षक ने पड़ोसी पर चाकू से हमला कर दिया*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले में रंगोत्सव के दौरान दर्जन भर जगहों पर चाकूबाजी हुई। पुलिसकर्मियों पर हुड़दंगियों ने हमला किया तो वहीं, कॉन्स्टेबल ने वर्दी का रौब दिखाकर पड़ोसी पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक दो दर्जन मामले सरकंडा थाने में दर्ज किया गया है तो वहीं, सकरी थाना क्षेत्र में मारपीट के 14 वारदातें हुई हैं।

होली पर्व पर शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। इसके साथ ही पुलिस की गश्ती भी बढ़ाने का दावा किया गया। खुद एसपी रजनेश सिंह रंग पर्व के दौरान शहर का जायजा लेने निकले थे। बावजूद इसके जगह-जगह बदमाश सक्रिय रहे।

शुक्रवार को होली पर्व के दौरान लगातार मारपीट और चाकूबाजी होने की शिकायतें मिलती रही। जिसके बाद पिछले दो दिन से जिले के थानों में मारपीट और बलवा का केस दर्ज करने का सिलसिला चलता रहा।

पर्व के दौरान दो दिनों में जगह-जगह चाकूबाजी की घटनाएं हुई। बदमाशों ने मामूली विवाद को लेकर जमकर चाकू चलाए और युवकों को घायल कर दिया। जिले में दो दिन के भीतर चाकूबाजी की दर्जन भर मामले सामने आए, जिसमें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके साथ ही चाकूबाजों की धरपकड़ भी की गई है।

आरक्षक ने ऑटो चालक को मारा चाकू

तालापारा बजरंग चौक के पास तोपेश दिवाकर ऑटो चालक है। उसने बताया कि शुक्रवार की शाम वो होली खेल रहा था। इस दौरान मोहल्ले के युवक भी थे। वहीं, पड़ोसी विकास कुर्रे कांस्टेबल है, जो पिछले कई दिनों से तोपेश को धमकी दे रहा था।

वो शराब के नशे में आया और तोपेश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसके बाद केस दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। इस हमले में घायल तोपेश अस्पताल में भर्ती है। उसने आरक्षक के खिलाफ सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कराया है।

Related Articles

Back to top button