बिलासपुर

शराब पीने के बाद खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी,

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। सीपत क्षेत्र के ग्राम मटियारी में शराब पीने के बाद खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस दौरान महिला के दो बच्चे भी घर पर ही थे। हत्या के बाद आरोपित पति लाश को छुपाने के फिराक में था। इधर उनकी चार साल की बेटी ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दे दी। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है।

सीपत क्षेत्र के ग्राम मटियारी में रहने वाली मुमताज शिकारी(36) चूड़ी बेचने का काम करती थी। शुक्रवार की शाम वह घर पर ही थी। शाम को उसने पति रामफल उर्फ नाना शिकारी के साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद पति-पत्नी के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया। इससे नाराज होकर रामफल ने अपनी पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। उसने लाठी से अपनी पत्नी पर हमला किया। इस बीच उसके बच्चों ने लाठी लूट ली।

इसके बाद उसने टंगिया से मुमताज पर वार किया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपित घर पर ही था। वह लाश छुपाने के फिराक में था। इससे पहले ही उसकी चार साल की बेटी ने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दे दी। महिला की हत्या की जानकारी लगते ही मोहल्ले वाले उसके घर पहुंच गए। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस पर रात को ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है।

Related Articles

Back to top button