
रायपुर (छत्तीसगढ उजाला)। छत्तीसगढ़ सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार उमेश प्रसाद गुप्ता (आईपीएस 2020) को सीएसपी, सिविल लाइन से एएसपी सुकुमा, वहीं पूजा कुमार (आईपीएस 2020) को सीएसपी कोतवाली को एएसपी बीजापुर पदस्थ किया गया है। आईपीएस (2009 बैच) के अमित तुकाराम पुलिस अधीक्षक गरियाबंद को पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर स्थानांतरण और एएसपी सुकुमा निखिल अशोक कुमार राखेजा आईपीएस (2019 बैच) को एसपी गरियाबंद का प्रभार सौपा गया है।

