ब्रेकिंग न्यूज
दिग्गज कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का रविवार को निधन, लंबे समय से थे बीमार
छत्तीसगढ़ उजाला

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का रविवार को निधन हो गया। 71 वर्षीय कांग्रेस नेता ने रायपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। अग्नि चंद्राकार लंबे समय से बिमार चल रहे थे जिनका उपचार लगातार चल रहा था। अग्नि चंद्राकार महासमुंद विधानसभा से तीन बार विधायक रहे हैं, 1985 में निर्विरोध सरपंच चुने जाने के बाद राजनीतिक पारी की शुरूआत हुई थी।
अग्नि चंद्राकार कांग्रेस की सरकार में बीज निगम के अध्यक्ष रहे हैं। कोल घोटाला मामले में दामाद सूर्यकांत तिवारी के फंसने के बाद चंद्राकार के घर भी ईडी की छापेमारी हुई थी। आज सोमवार को पैतृक ग्राम लभराकला में हुया स्वर. चंद्राकर का अंतिम संस्कार।