*विधानसभा बिल्हा के “मतदाता अभिनंदन समारोह” में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मदाताओं और कार्यकर्ताओं का जताया आभार, कहा – लोकसभा चुनाव की प्रचंड जीत, जीत नहीं बल्कि जनता का भाजपा पर अटूट विश्वास है* *प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में हम लगातार नई उचाईयों को छुएँगे : कौशिक*
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की अध्यक्षता में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रचण्ड बहुमत से विजयी होने पर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के मंडी प्रांगण में आयोजित “मतदाता अभिनंदन समारोह” में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू शामिल होकर लोकतंत्र के महापर्व में प्रतिभाग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले सभी मतदाताओं का हार्दिक अभिनदंन व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को समर्पित कार्यकर्ताओं और जनता का स्नेह और प्यार का ही परिणाम है कि लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीट से 10 लोकसभा सीट में जीत हासिल कि है यह जीत, जीत नहीं बल्कि जनता का भाजपा पर अटूट विश्वास है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अटूट विश्वास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में हमने छत्तीसगढ़ में बेहतर प्रदर्शन किया है और मोदी जी के नेतृत्त्व में हम लगातार एक नई उंचाईयों को छुएंगे और देश की तस्वीर भी बदलेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कौशिक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने भी भारी मतो से जीत हासिल की है जिसमे बिल्हा विधानसभा से भी प्रचंड मत प्राप्त किया है। यह जीत इस बात की तस्दीक भी कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के अपने उद्घोष में निहित ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ के संकल्प के साथ काम किया है और इसलिए ‘एंटी इन्कम्बेंसी’ जैसे मिथक को ‘प्रो-इन्कम्बेंसी’ में तब्दील कर भारतीय राजनीति में बदला है। श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत के साथ जनता जनार्दन सत्ता सौंपी है। जनता का यह अटूट विश्वास है और जनता के विश्वास के कारण ही भाजपा इन चुनावों में तीसरी बार एक प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। इस अवसर पर मुख्य रूप से बिलासपुर सांसद तोखन साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले जी, पूर्व विधायक मस्तूरी डॉ. कृष्ण कुमार बांधी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत आदि संग पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में देवतुल्य मतदाता गण उपस्थित रहे।