कोरबा

छत्तीसगढ़ के भू माफियाओं द्वारा 3 गाड़ियां में लगभग 30-40 लड़कों के साथ घंटाघर स्तिथ केबल के कंट्रोल में की लूट, जांच चौराहे में लगे पुलिस के CCTV कैमरों में घटनाक्रम का विडियो कैद, मामला दर्ज…

छत्तीसगढ़ उजाला

 

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। सोमवार को कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में वन्दे मातरम सीसीएन शार्क नेटवर्क के ऑफिस में डकैती की घटना हुई, इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं, जिनके खिलाफ डकैती का मामला दर्ज हुआ वह सभी गुरुचरण सिंह होरा के पार्टनर हैं, गुरुचरण सिंह होरा का नाम शुरू से ही विवादों के साथ जुड़ा रहा हैं, अब उनके पार्टनरों के खिलाफ भी डकैती के मामले में एफआईआर दर्ज हुआ हैं।

दरअसल,  शिकायत कर्ता ने बताया कि वह LIG 95 पं. रवि शुक्ल नगर कोरबा में रहता है वन्देमातरम सी.सी.एन. शार्क, नेटवर्क में पार्टनर है, दिनांक 02.09.2024 को प्रातः लगभग 10:30 बजे में घण्टाधर स्थित निशा कॉम्प्लेक्स कार्यालय में मौजूद थे। उसी समय ब्रिजेश यादव, उमेश यादव, हर्ष तिवारी, सन्नी साहू अपने साथ 15 से 20 बाहर से गुण्डों को लेकर आया जिसे में इतने लोग क्या करने आये हो कहकर पूछा तब वह मां बहन गंदी गंदी गाली गलौच कर तुम्हारे कार्यालय को लूटने आया हूँ तुम लोग बाहर निकलो कहते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे और कन्ट्रोल रूम और कार्यालय की चाबी को मेरे से लूटकर कन्ट्रोल रूम में लगे डी.वी.आर. एवं अन्य सामान को ले गये जिसकी शिकायत को लेकर वह थाना आया मामले में मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को जाँच में लिया है।

घटना का वीडियो…

शिकायत पत्र में उल्लेखनीय है कि – मैं प्रवीण रखपारखी वन्देमातरम् सी.सी.एन. शार्क नेटवर्क में भागीदार हूं, जोकि मेरे कार्यालय में दिनांक 2 सितंबर 2024 को सुबह लगभग 10:30 बजे कार्यालय में ब्रिजेश यादव, उमेश यादव, हर्ष तिवारी, सन्नी साहू अपने साथ 15 से 20 बाहरी गुण्डों को लेकर बाजबरन कार्यालय में प्रवेश किए 2 नग स्लाकायसिंग मशीन, 2 नग ओ.टी. डी. आर, 3 नग डायमण्ड कटर, 1 नग बैटरी चार्जर, 1 नग बैटरी, 2 नग पावर मीटर, 1 नग कैमरा डी.वी. आर. कार्यालय के सम्पूर्ण तालों की चाबी को लूटकर ले गये। मेरे द्वारा रोके जाने पर मेरे साथ हाथ मुक्के लात से सभी लोगों के द्वारा मारपीट की गयी एवं जान से मारने का प्रयास किया गया और बार-बार जान से मार देने की धमकी दे रहे थे। यदि तू विडियों बनाया तो तेरे को अभी यही पर जान से मार देंगे विडियो बनाना बंद कर और मोबाईल छीनकर फेंक दिया गया, कार्यालय के बोर्ड को फाड़ दिया गया और कार्यालय के भीतर भी तोडफोड कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2), 333, 310(2) ब्रिजेश यादव, उमेश यादब, हर्ष तिवारी, सन्नी साहू, तथा उनके सभी साथियों के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामला की जांचकर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button