बिलासपुरमुंगेली

भाजपा नेता व कोल व्यापारी के खुदखुशी मामले मुंगेली पुलिस ने तथ्यों के आधार पर जांच शुरु की, 70 लाख का मुंशी ने किया गबन सुसाइड नोट में हैं जिक्र

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। भाजपा नेता और ट्रांसपोर्टर ने मंगलवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इसके दूसरे दिन उनका सुसाइड नोट सामने आया है। इसमें भाजपा नेता ने अपने मुंशी और दो अन्य लोगों पर 70 लाख का कोयला बेचकर रुपये का गबन करने और दो वाहन ले जाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने इंसाफ दिलाने की मांग की है। अब इस पूरे मामले की जांच मुंगेली जिले की सरगांव पुलिस कर रही है।

तिफरा क्षेत्र के परसदा में रहने वाले भाजपा नेता और ट्रांसपोर्टर नरेंद्र कौशिक ने मंगलवार को सरगांव में जहर सेवन कर लिया। इससे पहले उन्होंने अपने बड़े भाई को अलग-अलग पन्नों में लिखे सुसाइड नोट भेजा था। सुसाइड नोट मिलते ही स्वजन सरगांव पहुंचे। वहां पर वे अपनी कार में बदहवास हालत में मिले। स्वजन उन्हें लेकर अपोलो आए। यहां पर उपचार के दौरान नरेंद्र की मौत हो गई। इसकी सूचना पर सरकंडा पुलिस ने बुधवार को शव का पीएम कराया। इस बीच स्वजन ने बताया कि नरेंद्र ने सुसाइड नोट लिखा है। मामला सरगांव का होने के कारण पूरे मामले की जांच अब सरगांव पुलिस करेगी।

सुसाइड में जिक्र पुलिस ने नहीं की कोई मदद

मृतक नरेंद्र के सुसाइड नोट में एक जगह पर पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उनके मुंशी राजेश कोडवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और संजय भट्ट ने बेच दिया। इसके बाद वे लोग भाग गए। इसके कारण उन पर करीब 70 लाख का कर्ज हो गया। उन्होंने अपने दो वाहन चोरी होने की भी शिकायत की सरगांव पुलिस से की। सरगांव पुलिस ने इस मामले में उनकी कोई मदद नहीं की। इसके कारण वे परेशान हो गए थे। उन्होंने इसके कारण ही आत्महत्या करने की बात सुसाइड नोट में लिखी है।
भाजपा से जुड़े होने के कारण कोयला व्यवसायी और ट्रांसपोर्टर नरेंद्र परेशानी में भाजपा नेताओं से भी मदद मांगी। उनके मामले में भाजपा नेताओं ने भी कोई मदद नहीं की। कोयला व्यवसायी ने अपने सुसाइड नोट में इसका भी जिक्र किया है। इसके अलावा उन्होंने अपने वाहन परिवार को वापस दिलाने और इंसाफ दिलाने की भी मांग की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button