बिलासपुर

आदर्श आचार संहिता का सामूहिक उल्लंघन : रिवर व्यू में तीन दिन पहले युवतियों के बीच हुई जमकर मारपीट मामले में पुलिस ने की शिनाख्त, फिर भी फरियादी का कर रही इंतजार

छत्तीसगढ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। कोतवाली क्षेत्र के रिवर व्यू में तीन दिन पहले युवतियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो इंटनरनेट मीडिया में वायरल हो गया। वायरल वीडियो में एक युवती चाकू के साथ दिखाई दे रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी हुई। अब पुलिस ने युवतियों की पहचान भी कर ली है। इसके बाद भी युवतियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाई है। पुलिस अब शिकायतकर्ता का इंतजार कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के रिवर व्यू में रोजाना शाम को लोगों की भीड़ जुटती है। यहां पर लोग शाम को परिवार के साथ घुमने आते हैं। इसके साथ ही कालेज के छात्र-छात्राएं भी यहां पर दोस्तों के साथ घुमने पहुंचते हैं। इसके कारण यहां पर रोज शाम को चहल-पहल रहती है। बीते कुछ दिनों से यहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इसी तरह का एक वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ। वीडियो में कुछ युवतियां एक दूसरे से मारपीट कर रही हैं। वायरल वीडियो में एक युवती के हाथ में चाकू जैसा हथियार भी दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की। इसमें पुलिस ने युवतियों की पहचान कर लेने की बात कह रही है। शहर के सार्वजिनक स्थान पर हथियार लेकर मारपीट करने वाली युवतियों पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है।

अरपा किनारे लोगों को सकुन के कुछ पल बिताने के लिए रिवर व्यू का निर्माण कराया गया। यहां पर लोगों के खाने-पीने के लिए स्टाल की भी व्यवस्था की गई। इधर कुछ दिनों से यहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने लगा है। बाइकर्स युवक यहां स्टंट करते भी दिखाई देते हैं। इसके कारण लोग परिवार के साथ यहां पर जाने के लिए कतराने लगे हैं। यहां पर लोगों की भीड़ रहती है। इसके बावजूद सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं किया गया है।

सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल विडिओ में मारपीट करने वाली कुछ युवतियों की पहचान हुई है। वायरल वीडियो में चाकू जैसा कुछ दिखाई नहीं दिया है। युवतियों को थाने बुलाकर कार्रवाई की जाएगी।

विजय चौधरी
थाना प्रभारी कोतवाली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button