*एक तरफा प्यार : इस्टाग्राम से हुआ प्यार पर युवक ने दिया दूसरे से बात न करने का हवाला, बात न मानने पर हत्या करने की दी धमकी*
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)।
इंस्टाग्राम में हुई दोस्ती इतनी अग्रसे बढ़ी कि एक युवक 19 वर्षीय युवती से एक तरफा प्यार करने लगा। युवती का कॉलेज में किसी ने बात करना व उसके साथ फोटो शेयर करना उसे नागवार गुजर रहा है। सनकी आशिक की धमकी से से तंग आकर युवती ने धाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय छात्रा की 3 साल पूर्व एक युवक के साथ इंस्टाग्राम में दोस्ती हो गई थी। दोनों की दोस्ती इतनी बड़ी की फोटो व वीडियो एक दूसरे को अदान-प्रदान करने लगे। इस दौरान युवती ने अपने कॉलेज की कुछ फोटो अपने दोस्तों के साथ युवक को शेयर कर दी। युवती को अन्य युवकों के साथ हँसना मुस्कुराता देख युवक सनक गया। युवक ने छात्रा को दूसरे युवकों से बात न करने की लगातार चेतावनी दे रहा था। युवती ने सनकी आशिक की बातों को महत्व नहीं दिया तो आरोपी युवती को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी देने लगा। उसका भी असर न होने पर आरोपी युवक ने युवती को धमकी भरा मैसेज किया कि अगर उसने दूसरे युवकों से बात करना बंद नहीं किया तो काफी बुरा होगा। उसने युवती की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या की बात लिखी है। घबराई युवती ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है।