बिलासपुर

*केयर एंड क्योर और व्यापार विहार के महादेव अस्पताल को संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण, महादेव अस्पताल में मिली दर्जनों खामियां, संचालक को नोटिस तो समर्थ नर्सिंग हॉस्पिटल पर 20 हजार रुपए जुर्माना*

छत्तीसगढ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर संयुक्त जांच टीम ने आज फिर शहर की दो निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। प्रताप चौक स्थित केयर एंड क्योर अस्पताल और व्यापार विहार के महादेव अस्पताल की टीम ने जांच की। जांच में दर्जनों खामियां पाई गई। दोनों अस्पताल के संचालकों को नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब तलब किया गया है। वहीं 8 फरवरी को निरीक्षण के बाद जारी किए गए नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर मुंगेली रोड स्थित समर्थ हॉस्पिटल संचालक को 20 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार आज स्वास्थ्य, नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने प्रताप चौक स्थित केयर एण्ड क्योर हॉस्पिटल एवं व्यापार विहार की महादेव हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में केयर एण्ड क्योर हॉस्पिटल में अपंजीकृत फार्माशिष्ट से मेडिकल स्टोर का संचालन कराया जाना पाया गया।

संस्थान में कार्यरत समस्त पैरामेडिकल स्टॉफ एवं नर्सिंग स्टॉफ छ.ग. पैरामेडिकल कौंसिल एवं छ.ग. नर्सिंग कौसिल से पंजीकृत होना नही पाया गया।पीसीपीएनटीडी एक्ट अंतर्गत कार्यरत चिकित्सक का नाम, कार्य का समय एवं लिये जाने वाले शुल्क की जानकारी सोनोग्राफी कक्ष में प्रदर्शित नहीं पायी गयी। ओटी कल्चर टेस्ट नियमित रूप से नहीं होना पाया गया। इसी प्रकार महादेव हॉस्पिटल में पैथोलॉजिस्ट का चेम्बर नहीं पाया गया। लैब में प्रशिक्षु व पैरामेडिकल कौंसिल से अपंजीकृत स्टाफ कार्य करते पाये गये। फिमेल वार्ड में सभी मरीजों के बेड के पास कार्टून बाक्स रखकर सभी प्रकार के बायोमेडिकल वेस्ट का खुले में संग्रहण किया जा रहा है। मेल वार्ड अस्वच्छ अवस्था में संचालित होना पाया गया। वार्ड में गंदगी पसरी हुई पायी गयी। संस्थान में कार्यरत समस्त चिकित्सकों की जानकारी अस्पताल परिसर में प्रदर्शित नहीं पायी गयी। सोनोग्राफी करने वाले चिकित्सक का नाम, सोनोग्राफी का समय तथा शुल्क की जानकारी प्रदर्शित नही पायी गयी। संस्थान में नर्सिंग होम एक्ट मापदण्ड अनुसार आरएमओ कालखण्ड अनुरूप कार्यरत होना नहीं पाये गये। निरीक्षण पश्चात् दोनो अस्पतालों को पाई गई कमियों के संबंध में नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है। निरीक्षण दल में डॉ यशपाल सिंह ध्रुव जिला आयुर्वेद अधिकारी, डॉ मनीष श्रीवास्तव, डॉ बी के वैष्णव नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी, डॉ वैशाली साह सलाहकार पीसीपीएनडीटी, डॉ सौरभ शर्मा, मुकेश देवांगन तहसीलदार, शशि वारे उप अभियंता नगर निगम बिलासपुर सम्मिलत थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button