एनएसयूआई प्रदेश सचिव ने यूथ कांग्रेस के महासचिव पर चढ़ाई कार, मामला दर्ज होने के बाद पार्टी ने किया निलंबित, जांच जारी
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत एनएसयूआई के प्रदेश सचिव ने यूथ कांग्रेस महासचिव पर चढ़ाने का मामला सामने आया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आने के बाद भी मामूली धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
दरअसल, मामले में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव के ऊपर यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव पर कर चढ़ाने का आरोप है। चर्चा के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल अपोलो में भर्ती है मुलाहिजा रिपोर्ट आने के बाद चोंट के आधार पर धारा 307 व 308 भी जोड़ी जा सकती है। पूरी पड़ताल होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर अभिजीत श्रीवास्तव व सिंधु नामदेव के बीच विवाद हुआ था। विवाद की जानकारी लगने के बाद एनएसयूआई प्रदेश सचिव अमीन खान, अभिजीत के पिता सुभाष श्रीवास्तव, अमन खान मौके पर पहुंचे और युवा कांग्रेस जिला महासचिव मनजीत सोनी वी सिंधु नामदेव पर कर चढ़ाते हुए भाग निकले। मामले का सीसीटीवी फुटेज जाने के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा दुर्घटना के लिए जुड़ने वाली धारा 279 व 337 के साथ ही मारपीट की धारा भी जोड़नी थी, इसके बावजूद पुलिस ने सिर्फ नॉर्मल मारपीट हुआ गाली गलौज की धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है और जांच को आगे बढ़ते हुए कार्यवाही का हवाला दे रही है। साथ ही मुलहजा रिपोर्ट आने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या का प्रयास की धारा 307 वाला प्रवाही बरतने पर लगने वाली धारा 308 के जोड़ने का भी संकेत दे रही है।
*एनएसयूआई प्रदेश सचिव ने यूथ कांग्रेस के महासचिव पर चढ़ाई कार, मामला दर्ज होने के बाद पार्टी ने किया निलंबित, जांच जारी*
*छत्तीसगढ़ उजाला*
👇👇👇https://t.co/I6YslxbVTr pic.twitter.com/RuP2Fd8tkV— Prateek Soni (@PrateekSoni2090) November 22, 2023
पार्टी ने लिया एक्शन किया निलंबित
आपसी रंजिश में कार चढ़ाकर जानलेवा हमला करने वाले एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव को नियुक्त जांच समिति की रिपोर्ट आने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव ने आपसी रंजिश में 2 लोगों पर कार चढ़ा दिया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है।इस घटना के बाद मामले में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के निर्देश पर यह कार्रवाई की है, जिसमें सिद्धू श्रीवास्तव एनएसयूआई महासचिव और मंजीत सोनी गंभीर रूप से घायल हुए है जिनका उपचार जारी है।
पीड़ित के मारपीट के साथ ही कर से टक्कर मारने की शिकायत की गई है इस पर अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज वह मुलहिजा रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
पूजा कुमार
सीएसपी, सिटी कोतवाली